प्रेम यादव / भायंदर
मीरा-भायंदर में १४५ विधानसभा चुनाव के निर्दलीय उम्मीदवार हंसु कुमार पांडे जनता के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। ‘बैटरी टॉर्च’ के चुनाव चिह्ल पर खड़े हंसु पांडे १५ वर्षों के नगरसेवक के अनुभव के साथ लोगों की समस्याओं को समझते हैं और उन्हें हल करने का भरोसा दे रहे हैं।
उत्तर भारतीय समाज से जुड़े पांडे को इस समाज का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। आम जनता में यह धारणा बन रही है कि वर्षों बाद किसी उत्तर भारतीय उम्मीदवार ने चुनाव में उतरकर नेतृत्व दिखाने की हिम्मत की है, हंसु कुमार पांडे का कहना है कि यह उनकी निजी लड़ाई नहीं है, बल्कि जनता की समस्याओं को हल करने की लड़ाई है। उनके अनुसार, ‘मुश्किलें आएंगी, परंतु संघर्ष करने वाले ही जीतते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद मुझे अवश्य मिलेगा।’ उन्होंने सड़कों के निर्माण, पानी के कनेक्शन और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। अब वे शहर के लिए स्कूल, अस्पताल और ओपन स्पेस जैसी सुविधाओं की जरूरतों पर जोर दे रहे हैं। पांडे का दावा है कि स्थानीय नेता रिजर्वेशन की भूमि पर अवैध कब्जे कर रहे हैं, जिससे जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
हंसु कुमार पांडे की बढ़ती लोकप्रियता ने भाजपा के लिए चिंता पैदा कर दी है। उत्तर भारतीय समाज में पांडे को मिल रहे व्यापक समर्थन ने भाजपा की रणनीति को चुनौती दी है। स्थानीय राजनीति में पांडे का उभरना भाजपा के पारंपरिक जनाधार को प्रभावित कर सकता है। पांडे भाजपा के लिए एक कड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।