मुख्यपृष्ठनए समाचारधनजी वाड़ी में हनुमान जन्मोत्सव 

धनजी वाड़ी में हनुमान जन्मोत्सव 

रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई

मालाड पूर्व स्थित धनजी वाड़ी के श्री राम भक्त हायवे हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मंदिर के ट्रस्टी पवन शर्मा के अनुसार, श्री श्री 1008श्री रतिनाथ जी महाराज के शिष्य स्व. राम गोपाल शर्मा (शेर ए शेखावाटी) की टीम द्वारा प्रतिवर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में राम भक्त हनुमान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता हैं। विद्वान पंडितों द्वारा हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। उसके बाद भजन कीर्तन एवं महाप्रसाद वितरण किया जाता है। धनजी वाड़ी के इस हायवे हनुमान मंदिर में लोगों की बड़ी आस्था है। इसलिए यहां प्रत्येक मंगलवार तथा शनिवार को हनुमान भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है।

अन्य समाचार