सामना संवाददाता / वाराणसी
काशी के अत्यंत प्राचीन कर्दमेश्वर धाम स्थित मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में भारत माता मिशन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं चिन्मय भारत न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत पंडित अजीत मिश्रा द्वारा हनुमंत जयंती उत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हनुमान जी का श्रृंगार, भोग, अभिषेक एवं विजय मंत्र द्वारा अखंड कीर्तन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधान परिषद सदस्य गौरव मिश्रा, पंडित सोनू तिवारी, काशी के वरिष्ठ वैद्य राजेंद्र कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जेपी मिश्रा, कवि सदानंद तिवारी पीयूष समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंदिर के मुख्य सेवादार ओमप्रकाश ने अंग वस्त्रम एवं फूलमाला से उपस्थित विशिष्ट लोगों का सम्मान किया। मंदिर में प्रातःकाल बाबा विश्वनाथ का जल पंचामृत से अभिषेक कराकर श्रृंगार किया गया। मध्यान्ह भोग आरती के बाद 108 हनुमान चालीसा पाठ एवं विजय मंत्र से कीर्तन किया गया। अंत में महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन किया गया।