मुख्यपृष्ठखबरेंबाइडन की वजह से हुआ ट्रंप पर जानलेवा हमला!..पूर्व राष्ट्रपति के सहयोगी...

बाइडन की वजह से हुआ ट्रंप पर जानलेवा हमला!..पूर्व राष्ट्रपति के सहयोगी ने लगाया संगीन आरोप

एजेंसी / वॉशिंगटन

१३ जुलाई के दिन पेंसिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप अपनी चुनावी रैली कर रहे थे। अचानक से एक गोली की आवाज आई और वो ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई। इस बीच ट्रंप भी समझ गए थे कि उनके साथ अचानक क्या हुआ है। वह अपने कान को छूते हैं और उनका हाथ पूरा लहूलुहान हो चुका होता है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया की रैली में हुए जानलेवा हमले के बाद अमेरिका की सियासत गरमा गई है। ट्रंप पर हुई गोलीबारी के लिए उनके सहयोगी जेडी वेंस ने राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनावी अभियान को जिम्मेदार ठहराया है। `एक्स’ पर एक पोस्ट में जेडी वेंस ने कहा, `आज की घटना कोई अलग घटना नहीं है। जो बाइडन के चुनावी अभियान का मुख्य आधार यह है कि डोनाल्ड ट्रंप एक ऑथोटेरियन फासीवादी हैं, जिन्हें हर कीमत पर रोका जाना चाहिए। इस बयानबाजी की वजह से ही सीधे तौर पर डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई।’
वहीं, अमेरिकी सांसद माइक कॉलिन्स ने भी राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का आरोप दायर करने का आह्वान किया है। कॉलिन्स ने एक्स पर कहा, `बटलर काउंटी पीए में रिपब्लिकन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी को फौरन बाइडन के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का आरोप दायर करना चाहिए।’ रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप रविवार को एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी उनपर जानलेवा हमला हुआ। हमलावर ने ट्रंप पर कई राउंड गोलियां चलाईं। गोलीबारी में पूर्व राष्ट्रपति घायल हो गए। इंटरनेट पर घटना के आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनके एक कान से खून बह रहा है। गोली चलते ही ट्रंप अपने दाहिने कान पर हाथ रखते हुए डायस के नीचे झुक गए। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ में चीख-पुकार मच गई और लोग अपने आप को बचाने की कोशिश में इधर-उधर भागने लगे। इसके फौरन बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने ट्रंप को घेर लिया और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
कभी झुकूंगा नहीं
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर चली गोली के बाद अपने समर्थकों को मैसेज भेजा है। इस मैसेज में उन्होंने कहा है कि कुछ भी हो जाए वो झुकने वाले नहीं हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर चुनावी रैली के दौरान हमला किया गया। इसमें एक गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। सोशल मीडिया मंच `ट्रुथ सोशल’ पर अपने बयान में, ट्रंप (७८) ने जान बचाने के लिए अमेरिका की `सीक्रेट सर्विस’ का आभार जताया। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मैं पेन्सिलवेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान मुझ पर हुए हमले के बाद तुरंत कार्रवाई करने के लिए अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और समस्त कानून प्रवर्तन एजेंसियों को धन्यवाद देता हूं। अमेरिका की `सीक्रेट सर्विस’ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रंप को सुरक्षा घेरे में ले लिया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप को कॉल किया और उनका हालचाल लिया।

अन्य समाचार