सामना संवाददाता / पटना
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नए साल के पहले दिन अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने पति लालू यादव को गुलाब का फूल देकर अनोखे अंदाज में नए वर्ष की बधाई दी। यह यादगार पल उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट भी किया है। राबड़ी ने लिखा, ‘हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब’। राबड़ी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। उन्हें बधाई देने वालों में बिहार के नव निर्वाचित राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी थे। राज्यपाल ने राबड़ी आवास पहुंचकर लालू यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात भी की। लालू परिवार ने गर्मजोशी से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का स्वागत किया। राज्यपाल का ये वीडियो आरजेडी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट किया है।