प्रेम यादव
राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्याम की नगरी में जन्मे रोहित गुप्ता का बचपन भायंदर में बीता, जहां उन्होंने सेंट जेवियर्स स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। पढ़ाई के दौरान ही रोहित ने नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सेवा की भावना विकसित की। कॉलेज की पढ़ाई भायंदर के शंकर नारायण कॉलेज से पूरा करने के साथ ही रोहित ने अकादमिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अपने पिता छितरमल गुप्ता से रोहित ने सामाजिक न्याय और सेवा का महत्व सीखा। रोहित का मानना है कि उनकी सफलता में खाटू श्याम का आशीर्वाद और माता-पिता का मार्गदर्शन शामिल है। अपने माता-पिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए रोहित ने जीवन में नैतिकता को सर्वोपरि रखा। कॉलेज के दिनों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की विद्यार्थी इकाई से जुड़कर रोहित ने राजनीति में कदम रखा और महासचिव पद पर कार्यरत रहते हुए राजनीति की बारीकियों को समझा। रोहित के राजनीतिक सफर की शुरुआत कामगार नेता अंकुश मालूसर के नेतृत्व में हुई। वर्तमान में रोहित ने बाबासाहेब पाटील के साथ मिलकर काम करना शुरू किया और अब राष्ट्रवादी फिल्म, साहित्य एवं चित्रपट विभाग के जिला अध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। २०१३ में रोहित ने आरके ड्रीम की स्थापना की, जो फिल्म और टेलीविजन शो की लोकेशन उपलब्ध कराने में माहिर मानी जाती है। रोहित ने ‘सीआईडी’, ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे लोकप्रिय सीरियलों की शूटिंग मीरा-भायंदर में करवाकर इस क्षेत्र में फिल्म उद्योग को एक नई दिशा दी। आरके ड्रीम में १८ लोगों की टीम है, जिसमें इन्होंने टीम के मुखिया के रूप में उत्कृष्ट नेतृत्व किया है। एक सफल व्यवसायी होने के साथ-साथ रोहित गुप्ता समाज सेवा में भी सक्रिय हैं। गरीबों की मदद और दान-पुण्य के कार्यों में रोहित बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। हाल ही में रोहित ने अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य महासभा का संरक्षक बनने का सम्मान प्राप्त किया है। सामाजिक कार्यों के लिए रोहित मीरा-भायंदर महानगरपालिका से पत्र व्यवहार करते रहते हैं। रोहित ने कई सड़कों और गटर के कार्यों को भी सफलतापूर्वक पूरा करवाया है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिली है। रोहित की सफलता में खाटू श्याम के आशीर्वाद का विशेष स्थान है। अपनी उपलब्धियों का श्रेय खाटू श्याम को देनेवाले रोहित अपने कार्यों के चलते एक सफल राजनीतिक और व्यवसायी के रूप में अपनी पहचान बनाई है।