राधेश्याम सिंह
मिलनसार व्यक्तित्व के धनी उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के संजय वैâलास पांडे का कहना है कि जो दूसरे के लिए अच्छा करेगा, उसकी हर चीज खुद-ब-खुद अच्छी होती चली जाएगी। अपनी मेहनत के बलबूते अपना कारोबार खड़ा करनेवाले संजय पांडे व्यापार के साथ-साथ बजरंग प्रतिष्ठान नामक संस्था के बैनर तले कई सामाजिक कार्य कर रहे हैं। यह संस्था महाराष्ट्र के साथ ही यूपी, बिहार के कई जिलों में कार्य कर रही है। संस्था के नाम से वसई-विरार में चल रहा एंबुलेंस लोगों को दिन-रात सेवा दे रहा है। संजय पांडे का परिवार नालासोपारा में पिछली पांच पीढ़ियों से रह रहा है। जमीन एवं कंस्ट्रक्शन के साथ ही संजय समाजसेवा भी लगन के साथ कर रहे हैं। १५ साल पहले नगरसेवक का चुनाव लड़ चुके संजय पांडे विधायक का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऊपरवाले ने मुझे सब कुछ दिया है और मैं विधायक बन वसई-विरार के लोगों की समस्याओं का निराकरण करना चाहता हूं। संजय पांडे गरीब, बेसहारा और विधवा महिलाओं का भरण-पोषण करने के साथ जरूरतमंदों को अन्न देकर उनकी सहायता कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जो बच्चा पढ़ने में अव्वल है, लेकिन आर्थिक मजबूरी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहा उस बच्चे की फीस के साथ ही पढ़ाई का खर्च उठाकर संजय पांडे उस होनहार बच्चे की पढ़ाई करवाने में उसकी हर संभव मदद करते हैं। सन २००० से अब तक समय-समय पर फ्री ब्लड चेकअप कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप, फ्री आई चेकअप, फ्री में चश्मा वितरण कैंप लगा रहे हैं। अपनी आर्थिक शक्ति के अनुसार संजय पांडे अब तक कई कन्याओं का विवाह करवा चुके है। लॉकडाउन में जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों को राशन देकर उनकी मदद करते रहते हैं। अन्नदान को महादान कहनेवाले संजय पांडे का कहना है कि जिससे जितना भी हो सके उतना लोग गरीबों और बेसहारा लोगों की अन्न देकर मदद करें क्योंकि यही मानवता का धर्म है। उनका कहना है कि आप जितना लोगों की मदद करोगे किसी न किसी तरह भगवान भी आपकी मदद जरूर करेंगे। बहुत ही सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी संजय पांडे को कई सामाजिक संस्थाओं ने सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया है।