कल इंडिया वर्सेस साउथ अप्रâीका दूसरा टी२० मैच खेला गया। दोनों टीम गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में आमने-सामने थीं। खबर लिखे जाने तक भारत ने साउथ अप्रâीका के सामने १२५ रन का लक्ष्य रखा। भारत ने निर्धारित २० ओवर में ६ विकेट गंवाकर १२४ रन जुटाए। छठे नंबर पर उतरे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने ४५ गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद ३९ रन की पारी खेलकर टीम की लाज बचाई। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। संजू सैमसन पहले ओवर में ही शून्य पर बोल्ड हो गए। उन्होंने पहले टी-२० में सेंचुरी जड़ी थी। अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चल पाया। तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने ३० रन की पार्टनरशिप की। वे आठवें ओवर में पवेलियन लौटे। अक्षर १२वें ओवर में रन आउट हुए। भारत ने पांच विकेट ७० रन जोड़कर खोए। रिंकू सिंह भी धमाल नहीं मचा पाए। भारतीय पारी लड़खड़ाने के बाद हार्दिक ने मोर्चा संभाला और भारत की लाज बचाई। उन्होंने अर्शदीप सिंह के साथ छठे विकेट के लिए ३७ रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मेजबान साउथ अप्रâीका के लिए मार्को जानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, नकाबायोमजी पीटर और कप्तान एडेन मार्कराम ने एक-एक विकेट लिया।