बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया की जीत में रिंकू सिंह ने अहम भूमिका निभाई। इसके बावजूद रिंकू सिंह को डांट खानी पड़ी। बता दें कि रिंकू ने ताबड़तोड़ अंदाज में भारतीय टीम के लिए २६ गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, अर्धशतक के बाद रिंकू ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और २९ गेंद में ५३ रन बनाकर वह आउट हो गए। बल्लेबाजी में रिंकू ने तो कमाल दिखाया, लेकिन उन्हें अपने सीनियर हार्दिक पंड्या से क्रीज पर भयंकर डांट भी पड़ गई। दरअसल, नीतीश कुमार रेड्डी के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे। हार्दिक के आते ही रिंकू ने एक रन के लिए कॉल दिया। इस दौरान दोनों में गफलत हो गई और हार्दिक रिंकू के कॉल को सुन नहीं पाए, जबकि रिंकू शॉट खेलते ही दौड़ पड़े थे। हालांकि, हार्दिक जैसे-तैसे क्रीज में सुरक्षित पहुंच गए, लेकिन इसके बाद उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। हार्दिक पंड्या ने रिंकू पर चिल्लाते हुए कहा कि तुम्हें तेज आवाज में कॉल देनी चाहिए थी। रिंकू ने हार्दिक की डांट का बुरा नहीं माना, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों पर उन्होंने अपना गुस्सा जरूर निकाला। नीतीश के आउट होने के बाद रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला और विस्फोटक अंदाज में हाफ सेंचुरी ठोक दी। इस अर्धशतक के बाद हार्दिक पंड्या ने भी रिंकू को सराहा और उनकी तारीफ की।