मुख्यपृष्ठअपराधहरदोई पुलिस ने तेलंगाना से अपहृत बच्चे को छुड़ाया... दो महिलाएं गिरफ्तार

हरदोई पुलिस ने तेलंगाना से अपहृत बच्चे को छुड़ाया… दो महिलाएं गिरफ्तार

-अंतर्राज्यीय बच्चा चोरी गिरोह का भंडाफोड़…मामले की मुख्य मास्टरमाइंड अभी भी फरार…तलाश जारी

गोपाल द्विवेदी / हरदोई

यूपी के हरदोई जिले में 3 साल का ऋतिक, जो 21 फरवरी को मामा के तिलक समारोह से अचानक लापता हो गया था, आखिरकार पुलिस की तत्परता से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने ऑपरेशन इस्माइल के तहत ड्रोन, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से सघन जांच शुरू की। पुलिस की मुस्तैदी से बच्चा चोर गिरोह तक पहुंच बनी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली से तेलंगाना तक बिका था मासूम
ऋतिक की मां गुड़िया अपने मायके गौरी कला (थाना अतरौली) में भाई ऋषिकांत के तिलक समारोह में गई थीं। उसी दौरान ऋतिक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद अतरौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि गिरोह ने ऋतिक को दिल्ली में सोनिया उर्फ सुनीता को सौंप दिया था, जिसने तेलंगाना में पांच लाख रुपए में सौदा कर दिया।
गिरोह का पर्दाफाश, मासूम की वापसी
हरदोई पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तेलंगाना पहुंचकर ऋतिक को सकुशल बरामद किया। इस दौरान बच्चा चोरी गिरोह की सरगना सोनिया उर्फ सुनीता को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। इस गिरोह ने 27 दिसंबर 2024 को सीतापुर के बिसवां से कार्तिक मौर्या और 10 फरवरी को अटरिया से आर्यन नामक बच्चों की भी चोरी की थी।
हवाई जहाज से ऋतिक को लाया गया
ऋतिक की बरामदगी के बाद पुलिस ने मेडिकल जांच कराई और उसे हवाई जहाज से लखनऊ लाकर फिर हरदोई पहुंचाया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व एसएचओ अतरौली मार्कण्डेय सिंह ने किया, जिनकी टीम में 5 एसआई, 4 हेड कांस्टेबल, 9 कांस्टेबल और कई स्पेशल यूनिट शामिल थीं।
एसपी ने पुलिस टीम को सराहा, 25 हजार का इनाम
एसपी नीरज कुमार जादौन ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को “वेरी गुड” कहते हुए 25,000 रुपए का इनाम दिया और ईमानदारी व जिम्मेदारी से काम करने की सराहना की।

अन्य समाचार

बे-सहर