मुख्यपृष्ठखेलहरमनप्रीत की हैट्रिक

हरमनप्रीत की हैट्रिक

 भारत ने अर्जेंटीना को हराया
 ओलिंपिक पदक की उम्मीद जगी

ओलिंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग में शानदार खेल दिखाते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की शानदार हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को अर्जेंटीना पर ५-४ से रोमांचक जीत दर्ज की। टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए भारत के लिए एक बार फिर से ओलिंपिक पदक की उम्मीद जगाई है। हरमनप्रीत (२९वें, ५०वें और ५२वें मिनट) के अलावा अराइजीत सिंह हुंदल (सातवें मिनट) और गुरजंत सिंह (१८वें मिनट) ने भी भारत के लिए गोल किए। अर्जेंटीना के लिए फेडेरिको मोंजा (तीसरे मिनट), निकोलस कीनन (२४वें मिनट), तादेओ मारुची (५४वें मिनट) और लुकास मार्टिनेज (५७वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा। भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले क्वार्टर में अधिकांश समय गेंद पर कब्जा बनाए रखा और सटीक पास देकर अर्जेंटीना के सर्कल में घुसे। हालांकि, पहला गोल अर्जेंटीना ने दागा जब फेडरिको ने करीब से गोल करके टीम को १-० से आगे किया। भारत ने जल्द ही बराबरी हासिल कर ली जब अराइजीत ने शानदार मैदानी गोल किया। भारत को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सका और पहला क्वार्टर १-१ से बराबरी पर समाप्त हुआ। भारत का अगला मुकाबला एक जून को जर्मनी से होगा।

अन्य समाचार