मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा पर बरसीं हरसिमरत कौर बादल...`बीजेपी ने जो महाराष्ट्र में किया वही...

भाजपा पर बरसीं हरसिमरत कौर बादल…`बीजेपी ने जो महाराष्ट्र में किया वही पंजाब में करना चाहती है’

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल भाजपा पर जमकर बरसीं। उन्होंने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो महाराष्ट्र में किया, वही वो पंजाब में साजिश रचने की कोशिश कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार अपने इस मंसूबे में कामयाब नहीं होगी। कौर ने कहा कि पूरा शिरोमणि अकाली दल एकजुट है और सुखबीर बादल के साथ खड़ा है। भाजपा के कुछ पिट्ठू शिरोमणि अकाली दल को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हरसिमरत कौर ने कहा कि जो बीजेपी ने जो महाराष्ट्र में किया, वही वो पंजाब में करने जा रही है। लेकिन पूरी पार्टी सुखवीर सिंह बादल जी के साथ मजबूती से खड़ी है। लेकिन बीजेपी अपनी इस साजिश में पूरी तरह से नाकाम होगी। कौर ने आगे कहा कि ११७ नेताओं में से केवल ५ नेता सुखबीर बादल के खिलाफ हैं, जबकि ११२ नेता पार्टी और सुखबीर बादल के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जो पांच लोग विरोध में हैं, यह सभी बीजेपी के साथ हैं या उनके संपर्क में हैं। अकाली दल की सांसद ने उन पांच लोगों के बारे में भी बताया, जो सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ है और बीजेपी के साथ हैं या फिर उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जो पांच लोग हैं, उनमें से एक ने बीजेपी के कैडिडेट बनकर लोकसभा चुनाव लड़ा। दूसरे को भी बीजेपी ने चुनाव लड़वाया था, जो तीसरे हैं उनके भाई बीजेपी के साथ हैं और जो चौथे हैं वो बीजेपी के साथ ज्वाइन करने के लिए अंदर-बाहर होते रहे। उन्होंने कहा कि यह सभी बीजेपी के पिट्ठू हैं, जो यह कर रहे हैं। जबकि पंजाब इसको भलीभांति जानता है। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी सुखबीर सिंह बादल के साथ है।

अन्य समाचार