मुख्यपृष्ठनए समाचार६ बार दे चुका है मौत को चकमा ... ९ जिंदगियों के...

६ बार दे चुका है मौत को चकमा … ९ जिंदगियों के वरदान वाला शैतान! … अल जैफ ने मचाया था इजरायल में कोहराम

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इस जंग में हजारों की जानें जा चुकी हैं। गाजा और राफा शहर श्मशान बन चुके हैं, लेकिन न ही इजरायल के मंसूबे पूरे हो पाए हैं और न ही हमास ने इजरायली हुकूमत के आगे घुटने टेके हैं। हमास के पूर्ण खात्मे के लिए इजरायली सेना हमास पर लगातार हमला कर रही है। हाल ही में आईडीएफ ने गाजा के खान यूनिस शहर में एक घर को निशाना बनाया। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह घर किसी और का नहीं, बल्कि हमास के शैतान मुहम्मद अल जैफ का था। इस हमले में दर्जनों लोग मारे गए, लेकिन जैफ बच निकला।
वैसे यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वो ६ बार मौत को चकमा दे चुका है। इजरायल में ७ अक्टूबर को हुए नरसंहार के लिए इसे ही मास्टरमाइंड बताया जाता है। इजरायल में जैफ को लेकर कहा जाता है कि उसे नौ जिंदगियों का वरदान है। शनिवार को इजरायली सेना ने योजना बनाकर गाजा के खान यूनिस शहर में हवाई हमला किया और एक घर को निशाना बनाया। आईडीएफ ने कबूल किया कि उसका निशाना हमास का कुख्यात कमांडर मुहम्मद अल जैफ था। मुहम्मद अल जैफ हमास की सबसे खूंखार `अल-कसम ब्रिगेड’ का प्रमुख है। कई दशकों से वह इजरायल की वांटेड सूची में है।

कॉमेडियन से हमास का शैतान
अल जैफ ने इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ गाजा से विज्ञान में डिग्री हासिल की। कॉलेज में उसने भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान का अध्ययन किया। इस दौरान वह विश्वविद्यालय की मनोरंजन समिति का अध्यक्ष भी रहा। इस दौरान उसने हास्य मंच नाटकों में भी अभिनय किया। अल जैफ विश्वविद्यालय में छात्र रहते हुए ही मुस्लिम ब्रदरहुड नामक समूह का हिस्सा भी रहा। १९८७ में जब हमास का गठन हुआ तो अल जैफ उसमें शामिल हो गया।

अन्य समाचार