मुख्यपृष्ठखेल`अपना धर्म भूल गई हो क्या...,'

`अपना धर्म भूल गई हो क्या…,’

पिछले कुछ दिन से मोहम्मद शमी के फैंस हसीन जहां को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। इसकी वजह उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट है। एक बार फिर फैंस हसीन जहां को अपने निशाने पर लिए हुए हैं। दरअसल, हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक पैâन ने मोहम्मद शमी का जिक्र कर हसीन जहां को लताड़ लगाई है। पोस्ट में वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, हसीन जहां अपने नए वीडियो में होली खेलती हुई और होली के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। मुस्लिम समुदाय की होने के बावजूद होली खेलने की वजह से फैंस हसीन जहां को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने हसीन जहां को लताड़ लगाते हुए लिखा कि मुस्लिम होकर होली खेल रही हो वो भी रमजान के महीने में, शमी छोड़ गया तो क्या अपना धर्म भूल जाओगी। वहीं कुछ फैंस हसीन जहां के सपोर्ट में भी नजर आ रहे हैं। एक फैन ने हसीन जहां के सपोर्ट में कमेंट कर लिखा, `रिस्पेक्ट। इसको खुश रहने का पूरा हक है।’ बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां २०१८ से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं।

अन्य समाचार