मामला जब खुशी का हो तो उछलना और कूदना तो बनता ही है। बॉलीवुड के लवेबल कपल्स में से एक ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों हवाई जहाज से कूदते हुए हवा में अपनी सगाई का जश्न मना रहे हैं। २०२२ में ब्वॉयप्रâेंड जहीर इकबाल से सगाई करनेवाली सोनाक्षी इन दिनों जहीर के साथ ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं और अपनी सगाई के दो साल पूरा होने पर उन्होंने स्काई डाइविंग कर इस दिन को खास बनाया। वीडियो में दोनों हवाई जहाज से छलांग लगाने के बाद हवा में जश्न मनाते हुए देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, ‘सबसे अच्छे साल २०२४ को बेहद अच्छे तरीके से अलविदा कह रहे हैं।’ वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये हनीमून अलग ही लेवल का है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘असली मजे तो इनके हैं भाई।’