अनवारुल हक खान / मुंब्रा
ठाणे मनपा तथा यातायात विभाग की लापरवाही के कारण मुंब्रा में इन दिनों हॉकरों और ट्रैफिक की वजह से शहर की शांति भंग हो रही है। हॉकरों को हटाने और ट्रैफिक मुक्त कराने के लिए खुद जनता को सड़क पर उतरना पड़ रहा है।
मुंब्रा में एक ही सड़क है। उस पर बाजार लगता है और ऑटोरिक्शा व अन्य गाड़ियों की पार्किंग भी होती है। एंबुलेंस व स्कूली बसें भी चलती हैं। इसके कारण दोपहर और शाम को जाम लगता है, जिसे हटाने के लिए कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं रहता है। मनपा नाम के लिए हॉकरों पर कार्रवाई करती है। इसी तरह कौसा तनवर नगर में सड़क जाम होने के कारण राकांपा (शरदचंद्र पवार) के कार्यकर्ता यूनिस शेख खुद सड़क पर उतरे और ठेले-खोमचे वालों को हटाने का काम किया, उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी मौजूद थे. शेख ने आरोप लगाया कि मनपा के लोग कुछ देर के लिए कार्रवाई का दिखावा कर आगे बढ़ जाते हैं। थोड़ी ही देर बाद फिर हॉकर्स वहां बैठ जाते हैं। कार्रवाई के समय हॉकर तनवर नगर व आस-पास की गलियों में घुस जाते हैं, जिससे यहां के निवासी परेशान हो जाते हैं। गली में भयंकर जाम लग जाता है।