मुख्यपृष्ठग्लैमरउसने रात को ३ बजे बुलाया...

उसने रात को ३ बजे बुलाया…

कास्टिंग काउच का किस्सा अब बॉलीवुड में आम हो चला है। ‘झलक दिखला जा-११’ से स्टार बनी डांसिंग क्वीन मनीषा रानी ने भी अपने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का किस्सा सुनाया है। मनीषा रानी ने बताया कि कास्टिंग काउच के इरादे से एक व्यक्ति ने उन्हें बेवकूफ बनाया। मुंबई में जब यह व्यक्ति मनीषा रानी से मिला तो खुद को बिग बॉस की टीम का हिस्सा बताया। उसने मनीषा रानी से अलग-अलग जगहों पर कई बार मुलाकात की। एक दिन उस व्यक्ति ने मनीषा रानी को फोन किया और कहा कि ऑडीशन शुरू हो गए हैं, मुंबई आ जाइए। बिहार की मनीषा ने जल्दबाजी में टिकट खरीदा और मुंबई पहुंची तो पता चला कि किसी कारणवश ऑडीशन टल गया है। फिर उस व्यक्ति ने रात के तीन बजे मनीषा रानी को फोन किया और अपने घर पर आने को कहा। जब मनीषा ने उसके घर जाने से मना कर दिया तो वह नाराज हो गया। मनीषा ने कहा, मुझे पता चल गया था कि वह सही आदमी नहीं है। मुझे जब उसके बारे में सच्चाई पता चली तो मैं खूब रोई थी। खैर, मैं कास्टिंग काउच का शिकार होने से बच गई।

अन्य समाचार