मुख्यपृष्ठखेल‘उन्होंने कभी क्रिकेट बैट नहीं उठाया' ... राहुल गांधी का तंज

‘उन्होंने कभी क्रिकेट बैट नहीं उठाया’ … राहुल गांधी का तंज

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के आईसीसी का चैयरमैन बनने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए जय शाह का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान एक रैली में कहा कि सारी चीजें और सारे बिजनेस इन तीन-चार लोगों को मिलते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘अमित शाह के जो बेटे हैं उन्होंने कभी क्रिकेट बैट नहीं उठाया, लेकिन वो क्रिकेट के इंचार्ज बन गए हैं।’ इसके बाद उन्होंने कहा कि ६-७ लोग देश को चला रहे हैं और सोचते हैं हिंदुस्तान की जनता, जम्मू-कश्मीर की जनता और बाकी स्टेट की जनता चुप रहेगी। वहीं इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अमित शाह पर चुटकी लेते हुए कहा था, ‘बधाई हो, केंद्रीय गृहमंत्री जी, आपका बेटा राजनेता नहीं बना है, बल्कि आईसीसी का चेयरमैन बन गया है-एक ऐसा पद जो अधिकांश राजनेताओं के पद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली बन गया है और मैं आपको उसकी इस सबसे बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई देती हूं।’

अन्य समाचार