मुख्यपृष्ठनए समाचारस्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों की कर रहा जांच ... २,९३६ नर्सिंग होम...

स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों की कर रहा जांच … २,९३६ नर्सिंग होम दिखा रहे सरकारी नियमों को ठेंगा!

सुधार के लिए एक महीने का दिया गया समय
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में निजी अस्पतालों का निरीक्षण अभियान चलाया गया है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक राज्य भर में कुल १९,३८८ नर्सिंग होमों का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पाया कि जांच अभियान के दौरान २,९३६ नर्सिंग होम तय मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं। इसके बाद इन्हें इसके लिए एक महीने का समय दिया गया है। इस अवधि में भी यदि मानकों को पूरा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री प्रकाश आबिटकर के निर्देशानुसार निजी अस्पतालों द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए जिला स्तर पर निरीक्षण दल गठित कर जांच अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के दौरान मंत्री आबिटकर के दिए गए निर्देशों के मुताबिक, छोटे अस्पतालों और डे केयर सेंटरों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जा रहा है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया था कि मरीजों के हित में निजी अस्पताल नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए राज्य में स्थित निजी अस्पतालों का एक महीने के भीतर निरीक्षण किया जाए। इस बीच गड़बड़ी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस निरीक्षण अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान की जिम्मेदारी प्रत्येक जिला अस्पताल के जिला सर्जन, जिला परिषदों के जिला स्वास्थ्य अधिकारी और मनपा के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी गई है।

अन्य समाचार