मुख्यपृष्ठनए समाचारज्ञानवापी के दो मामलों की जिला कोर्ट में हुई सुनवाई ...३ मई...

ज्ञानवापी के दो मामलों की जिला कोर्ट में हुई सुनवाई …३ मई को अगली तारीख मुकर्रर

उमेश गुप्ता / वाराणसी
वाराणसी के जिला कोर्ट में नवनियुक्त जिला न्यायाधीश संजीव पांडेय के कोर्ट में ज्ञानवापी के दो मामले की सुनवाई की गई है, जिसमें ज्ञानवापी के सभी तहखाने के सर्वे कराने एवं तहखाने के चहारदीवारी को मरम्मत करने की सुनवाई की गई, जिसमें जिला जज ने दो पक्षों को सुना। जिसके बाद अगली ३ मई को तारीख मुकर्रर की गई है।
इस संदर्भ में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन ने बताया कि जनपद न्यायाधीश की अदालत में ज्ञानवापी के दो मामले की सुनवाई हुई है। जनपद न्यायाधीश संजीव पांडेय की नवनियुक्ति हुई है। उन्होंने आगे बताया कि १९९१ से चल रहे पुराने मुकदमे में वादिनी महिलाओं को मुकदमा को क्लब करने का एवं वादिनी प्रथम द्वारा मांग की गई है कि सभी पत्रावलियों को एक करते हुए ज्ञानवापी के बंद तहखाने के अधूरे सर्वे को पूरा किया जाएं।

अन्य समाचार