सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। इस कड़ी में विराट कोहली भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस मैच में भी उन्होंने अपने फैंस को निराश किया। फैंस के साथ-साथ उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा का दिल भी तोड़ दिया। दरअसल, कल हुए मैच में विराट कोहली को चियर करने अनुष्का भी पहुंची थीं। इस दौरान विराट का कैच छूटने के बाद स्टैंड्स में बैठी अनुष्का का रिएक्शन देखने लायक था। जब थर्ड अंपायर ने विराट को नॉट आउट करार दिया तो अनुष्का खुशी से झूम उठीं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, लेकिन उनकी ये खुशी बहुत देर तक नहीं रही। विराट के आउट होने के बाद ही अनुष्का, जो कुछ समय पहले खुशी से फूली नहीं समा रही थीं, उनका चेहरा ही उतर गया। वायरल हुई तस्वीर में उनके चेहरे के भाव साफ बता रहे थे कि विराट का आउट होना उन्हें खल रहा है।