सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसैनिकों की प्रिय और वात्सल्यमूर्ति स्वर्गीय मां साहेब सौ. मीनाताई ठाकरे के स्मृतिदिन पर कल मुंबई-ठाणे सहित पूरे राज्यभर के शिवसैनिकों ने मां साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवतीर्थ पर मां साहेब की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शिवसेना नेता दिवाकर रावते, सांसद अनिल देसाई, प्रियंका चतुर्वेदी, उपनेता विजय कदम, मिलिंद वैद्य, विशाखा राऊत, किशोरी पेडणेकर, राजूल पटेल, अस्मिता गायकवाड, छाया शिंदे, शुभांगी पाटील, विभागप्रमुख महेश सावंत, उपनेता रविंद्र मिर्लेकर समेत कई अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।
स्वर्गीय मां साहेब सौ. मीनाताई ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए शिवतीर्थ पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी और शिवसैनिक एकत्र हुए। मां साहेब के स्मारक के सामने फूलों से सुंदर सजावट की गई थी। इस अवसर पर शिवसेना नेताओं और शिवसैनिकों ने अत्यंत भावुक माहौल में अनुशासित तरीके से मां साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिवतीर्थ पर सुबह ७ बजे से ही भजन, भक्ति गीत और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
मां साहेब की यादों से रमाधाम हुआ भावुक
शिवसैनिकों की प्रिय मां साहेब सौ. मीनाताई ठाकरे की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रमाधाम भावुक हो गया। यहां के बुजुर्गों ने एकत्र होकर उनकी यादों को ताजा किया। पुण्यतिथि के अवसर पर रमाधाम में भजन, कीर्तन और भक्तिगीतों का आयोजन किया गया।