बॉलीवुड में बहुत से सितारों ने एक्शन में धमाल मचाया है पर अपने गरम धरम के तेवर ८८ साल की उम्र में भी वहीं हैं जो ४-५ दशक पहले थे। ही मैन धर्मेद्र को अब भी क्रोध आता है तो जोरदार आता है और उतना ही आता है जितना ‘क्रोधी’ के वक्त आता था। अभी भी उनका वश चले तो वे कुत्ते और कमीनों के खून पी जाएं। तो हुआ ऐसा कि जब बॉलीवुड के बाकी सितारे वोट डाल रहे थे तो ही मैन धर्मेद्र भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डाला। अब इस उम्र में भी धर्मेंद्र का क्रेज कम नहीं हुआ है, सो उन्हें देखने के लिए भीड़ उनकी ओर लपक पड़ी। अब भीड़ तो भीड़ होती है, सो उनमें से कुछ लोगों ने उनसे कुछ उलटे-सीधे सवाल भी पूछ लिए। बस क्या था ही मैन गर्म हो उठे। उन्होंने तेवर बदलते हुए कहा, आपको मालूम है जो मुझसे कहलवाना चाहते हो।’ फिर वे आंखें दिखाते हुए चले जाते हैं। अब कयास तो यही लगाया जा रहा है कि जरूर लोगों ने उनसे पूछा होगा कि पापा जी आपने किसे वोट दिया?