चेहरा बदल जाए तो पहचानने में थोड़ी मुश्किल होती ही है। पर यदि किसी कारण चेहरा बिगड़ जाए तो डॉन की तरह ‘अरे दीवानों मुझे पहचानो कहां से आया मैं हूं कौन’ गाना हास्यास्पद ही लगेगा। खैर यहां बात ‘गरम मसाला’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘धूम’ जैसी फिल्मों में नजर आई रिमी सेन की हो रही है। सेन मैडम के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी नई तस्वीरों और वीडियोज से उनके प्लास्टिक सर्जरी कराने और फिलर्स लेने की अटकलें लगी हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि वे पहचान में ही नहीं आ रहीं। एक रेडिट यूजर ने लिखा, ‘अच्छी खासी शक्ल को क्यों बिगाड़ लिया?’