मुख्यपृष्ठनए समाचारहे राम...प्रभु की अयोध्या में भी भाजपा का भ्रष्टाचार!...मोदी द्वारा उद्घाटित स्टेशन...

हे राम…प्रभु की अयोध्या में भी भाजपा का भ्रष्टाचार!…मोदी द्वारा उद्घाटित स्टेशन की बाउंड्रीवॉल ढही

-सोशल मीडिया पर उठा तूफान

-मोदी द्वारा उद्घाटित स्टेशन की बाउंड्रीवॉल ढही

-सोशल मीडिया पर उठा तूफान

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

अयोध्या में शनिवार रात को हुई झमाझम बारिश में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की करीब २० मीटर बाउंड्रीवॉल ढह गई। ३० दिसंबर को पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था। वहीं कई घरों और मंदिरों में सीवर का पानी घुस गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हल्की बारिश में ही अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार ढह गई। इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप मढ़ दिया। कांग्रेस ने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट कर लिखा, `बीजेपी ने प्रभु राम की अयोध्या में भी भ्रष्टाचार कर दिया। ये टूटी हुई बाउंड्रीवॉल भाजपा के भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है। लेकिन पीआईबी की ओर से कहा गया कि वीडियो में दिखाई गई चहारदीवारी पुराने स्टेशन का हिस्सा थी। पैâक्ट चेक में बताया गया कि एक व्यक्ति ने दीवार के पास खुदाई की और फिर वहां पानी जम गया।

अन्य समाचार