मुख्यपृष्ठग्लैमरहिना करेंगी वापसी

हिना करेंगी वापसी

कैंसर का नाम सुनने के बाद जहां अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाते हैं, वहीं ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान अपनी जिंदगी में लगातार आगे बढ़ती चली जा रही हैं। आए दिन फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट करनेवाली हिना ने कैंसर के चल रहे इलाज के दौरान हाल ही में एक रैंपवॉक में भी भाग लिया था। अपनी जिंदादिली से फैंस का दिल जीतनेवाली हिना को लेकर खबर मिल रही है कि हिना जल्द ही एक टीवी शो से वापसी करनेवाली हैं, जिसमें उनके साथ चंकी पांडे भी होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो हिना टीवी शो ‘गृहलक्ष्मी’ में नजर आएंगी। इस टीवी शो में हिना खान के साथ चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी नजर आएंगे। ‘गृहलक्ष्मी’ परिवर्तन और सर्वाइवल की कहानी को दिखाने वाला ड्रामा होगा। खैर, हमारी भी दुआ है कि कैंसर से जंग जीतकर एक बार फिर हिना एक्टिंग की दुनिया में बिजी हो जाएं।

अन्य समाचार