मुख्यपृष्ठनए समाचारहिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख का महानिर्वाण दिन कल होगी शिवतीर्थ पर शक्ति पूजा

हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख का महानिर्वाण दिन कल होगी शिवतीर्थ पर शक्ति पूजा

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवतीर्थ पर कल शक्ति पूजा होगी। ज्वलंत हिंदुत्व के धधकते अंगार और अखंड हिंदुस्थान के चहेते नेता, हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे का कल १७ नवंबर को महानिर्वाण दिन है। ऐसे में इसलिए शिवसेनाप्रमुख का स्मृति वंदन करने के लिए दादर स्थित शिवतीर्थ के शक्तिस्थल पर महाराष्ट्र के कोने-कोने से हजारों की संख्या में शिवसैनिक और आम लोग आएंगे। इस पृष्ठभूमि पर जरूरी नियोजन किया गया है। मनपा यंत्रणा को भी तैयार रखा गया है।
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने भूमिपुत्रों के मन में ज्वलंत हिंदुत्व की अलख जगाई। मुंबई-महाराष्ट्र में मराठी लोगों को स्वाभिमान से और सिर उठाकर जीने का मंत्र दिया। शिवसेनाप्रमुख ने देव, देश और धर्म पर न्यौछावर होनेवाली पीढ़ियां पैदा कीं। लाखों, करोड़ों लोगों में अन्याय के खिलाफ लड़ने की अलख जगाई। ऐसे तेजस्वी और शिवतेज वाले उच्चकोटि के नेता का १७ नवंबर २०१२ को महानिर्वाण हुआ। इससे पूरे देश में शोक पैâल गया था। इसलिए शिवसेनाप्रमुख के महानिर्वाण दिन पर न केवल मुंबई, बल्कि महाराष्ट्र के कोने-कोने से हर साल लोग हजारों की संख्या में उनका वंदन करने के लिए आते हैं।
दिलदार व्यक्ति, मजबूत नेता, कुशल व्यंग्यचित्रकार, सापेक्षी संपादक…
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के व्यक्तित्व में एक मजबूत दूरदर्शी नेता, एक अद्वितीय प्रभावशाली वक्ता, एक कुशल कार्टूनिस्ट, एक व्यंग्य संपादक, एक सहृदय व्यक्ति और एक प्रभावी वक्ता जैसे कई पहलू थे। वे हमेशा
निष्ठावानों से प्रेम करते थे, लेकिन गद्दारों को अच्छे तरीके से सबक सिखाते थे। आज भी उनके विचार नई पीढ़ी को रोमांचित करते हैं। प्रेरणादायक साबित होते हैं। इसीलिए महानिर्वाण दिवस पर हजारों शिवसैनिक और शिवसेना प्रेमी शक्तिस्थल आकर शिवसेनाप्रमुख के समक्ष नतमस्तक होते हैं।

अन्य समाचार