सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के १२वें स्मृति दिन के निमित्त शिवतीर्थ पर कल निष्ठा, श्रद्धा और भक्ति का त्रिवेणी संगम हुआ। मुंबई और महाराष्ट्र से ही नहीं, अपितु देशभर से लाखों की संख्या में शिवसैनिकों का महासागर शिवतीर्थ पर उमड़ पड़ा। लाडले साहेब की याद में हिंदू, निष्ठावान शिवसैनिक, शिवसेना प्रेमी युवा और बुजुर्ग नागरिक शक्तिस्थल पर पुष्पार्पण करके नतमस्तक हुए। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, सौ. रश्मि ठाकरे और शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे भी स्मृतिस्थल पर पहुंचे और बालासाहेब के चित्र पर चाफे का फूल अर्पित कर उनका वंदन किया। इस दौरान शिवसेनाप्रमुख के जयघोष से समूचा शक्तिस्थल गुंजायमान हो गया था।
शिवसेनाप्रमुख को अभिवादन : राहुल गांधी ने किया शिवसेनाप्रमुख का अभिवादन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनौती दी थी कि कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की स्तुति करके दिखाएं। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए कल शिवसेनाप्रमुख के स्मृति दिन के अवसर पर सार्वजनिक तौर पर अभिवादन करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को जोरदार तमाचा मारा है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए शिवसेनाप्रमुख का अभिवादन किया है। उन्होंने लिखा कि शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे को उनकी १२वीं पुण्यतिथि के औचित्य पर विनम्र अभिवादन। मेरा विचार और संवेदना उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संपूर्ण शिवसेना परिवार के साथ है।
महेश सावंत ने दी श्रद्धांजलि
माहिम विधानसभा क्षेत्र के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के उम्मीदवार महेश सावंत ने छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में स्थित हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के शक्तिस्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाजीरावशेठ दांगट ने दी श्रद्धांजलि
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के स्मृतिदिवस के अवसर पर शिवाजी पार्क में स्थित शक्तिस्थल पर दि दांगट न्यूजपेपर एजेंसी (मुख्य वितरक) के बाजीरावशेठ दांगट और चारुदत्त दांगट ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
जम्मू में शिवसेनाप्रमुख को भावभीनी श्रद्धांजलि
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की जम्मू-कश्मीर इकाई के नेताओं ने हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के महानिर्वाण दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित घर वापसी तथा जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद के अंत को लेकर उनके सपने को पूरा करने का संकल्प लिया। आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जम्मू-कश्मीर प्रदेश इकाईप्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का नारा देने वाले हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुओं में हिंदुत्व की अलख जगाकर अवचेतन मन में चेतना का प्रसार किया था। बालासाहेब ठाकरे एक देश-एक संविधान व एक निशान के पक्षधर थे। वे पीओके, अक्साई चीन को भारत का हिस्सा बनाकर अखंड जम्मू-कश्मीर की बात करते थे। आज जम्मू-कश्मीर के दो टुकड़े कर राज्य का दर्जा छीन लिया गया है। जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों के अधिकारों का हनन व बाहरी लोगों की भागीदारी बढ़ती जा रही है, वहीं कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित घर वापसी तथा आतंकवाद का अंत नहीं हो पाया है, जिससे जम्मू-कश्मीर को लेकर शिवसेनाप्रमुख का सपना अभी भी अधूरा है। इस मौके पर मीनाक्षी छिब्बर, जय भारत, विकास बख्शी, राज सिंह, भारत महाजन, रोहन मनवाल, डिंपल, सुनीता कुमारी, जगबीर, अजय समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मेरठ में याद किए गए शिवसेनाप्रमुख
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मेरठ इकाई द्वारा छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के महानिर्वाण के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी शिवसैनिकों ने शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना ८० प्रतिशत समाज सेवा और २० प्रतिशत राजनीति के उद्देश्य से की थी। बालासाहेब के सपनों को पूरा करने में शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ सभी शिवसैनिक लगे हुए हैं। बालासाहेब हिंदुत्व के प्रखर समर्थक थे, सभी शिवसैनिक उनके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तन-मन-धन से जुटे हुए हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में जिलाप्रमुख संदीप गर्ग, अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार, कमल प्रजापति, ओमवीर शर्मा, पूजा सिंघल, सुमन तोमर, रूबी, मुकेश वर्मा, राजीव कुमार, रवि भगत, इम्तियाज, हफीजुद्दीन, जूनियर राजेश खन्ना, प्रमोद रिठानी सहित अन्य शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।
बालासाहेब को भारत रत्न देने की मांग
यूपी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की मुरादाबाद इकाई ने विभिन्न स्थानों पर हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की १२वीं पुण्यतिथि मनाई। नम आंखों से बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए शिवसैनिकों ने उनके विचारों को घर-घर तक पहुंचाने एवं समाज व राष्ट्र के लिए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। शिवसेना जिलाप्रमुख ने मंगूपुरे में बालासाहेब की पुण्यतिथि मनाते हुए प्रधानमंत्री से उन्हें भारत रत्न देने की मांग की। बालासाहेब को सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी जिनमें वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, मधुबाला कश्यप, अरुण ठाकुर, शिबू पांडेय शिबू सैनी, भारत अरोरा आदि मौजूद रहे।