सामना संवाददाता / मुंबई
अमेरिका में रहनेवाला हिंदुस्थानी मूल का एक टेक अरबपति ओपन मैरिज के मामले में अटक गया है। इससे पूरी दुनिया के हिंदुस्थानी मूल के लोग हैरान हो गए हैं। ओपन मैरिज का अर्थ है कि शादी के बाद पति-पत्नी दोनों आपसी सहमति से बाहर अन्य लोगों से संबंध बना सकते हैं। अमेरिका में इस टेक पति का अपनी पत्नी से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। इसकी सुनवाई के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है।
इस टेक पति ने अपनी पत्नी पर वेश्यागमन का दबाव भी बनाया था। वह अपनी पत्नी को बहुत प्रताड़ित करता था। अप्राकृतिक सेक्स के साथ ही वह उसे पीटता भी था। अब उसकी पत्नी ने एक अमेरिकी अखबार को दिए इंटरव्यू में पति के यौन अत्याचार का पूरा खुलासा किया है। पति-पत्नी के बीच तलाक के केस के साथ ही बेटे की कस्टडी का केस भी चल रहा है। पति ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुद को ‘फरार’ बताया है।
वैवाहिक बलात्कार
पत्नी ने टेक अरबपति पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उसने वैवाहिक बलात्कार, वेश्याओं से संपर्क, खुफिया वैâमरों से उसकी निगरानी की। उसने बाथरूम में भी खुफिया वैâमरा लगा रखा था और असके नग्न वीडियो बनाता था। पत्नी ने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए सैकड़ों पन्नों के दस्तावेज, ईमेल्स और तस्वीरें भी कोर्ट के समक्ष पेश कीं।
पीड़ादायक यौन संबंध
सैन प्रâांसिस्को स्टैंडर्ड को दिए इंटरव्यू में पत्नी ने बताया कि २०१६ में बच्चे के जन्म के तुरंत बाद पति ने उसे पीड़ादायक यौन संबंध के लिए मजबूर किया। वह कहता था, ‘सेक्स मेरे लिए एक मौलिक जरूरत है। फर्क नहीं पड़ता कि तुम कितनी तकलीफ में हो।’ वह कहता था कि अगर तुम नहीं चाहती तो मैं बाहर जाकर किसी और के साथ संबंध बना लूंगा।’
मेल में भेजा प्रस्ताव
एक ईमेल में, पति ने स्वीकार किया था कि उसने एस्कॉर्ट्स से संपर्क किया और रेट्स व फोटोज मांगे। उसने लिखा, ‘मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि इससे हमारे रिश्ते पर असर पड़ा। मैं वादा करता हूं कि दोबारा ऐसा नहीं होगा।’ उसी दिन दूसरे ईमेल में पति ने ‘ओपन मैरिज’ का प्रस्ताव रखा था।
टेक अरबपति ने पत्नी को बनाया सेक्स स्लेव!
-तंग आकर पत्नी पहुंची अमेरिकी कोर्ट
-हिंदुस्थानी मूल के दंपति अमेरिका में रहते हैं
हिंदुस्थानी मूल के एक टेक अरबपति का अपनी पत्नी पर यौनाचार सुर्खियों में है। कोर्ट में दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है। पत्नी का कहना है कि पति घर पर आता और सेक्स की डिमांड करता था। सेक्स के अलावा उसे पत्नी से कोई मतलब नहीं था। एक तरह से वह पति के लिए सेक्स स्लेव बन गई थी।
पत्नी ने बताया कि उसने अपने करियर की बलि दी, लेकिन पति घर के प्रति पूरी तरह से लापरवाह था। कोर्ट ट्रांसक्रिप्ट में उसने कहा, वो घर आता और सीधे लैपटॉप लेकर बैठ जाता। बहुत सीमित समय देता, लेकिन सेक्स की डिमांड जरूर करता था।
हिंदुस्थान में हुई थी मुलाकात
दोनों की मुलाकात २००७ में हिंदुस्थान में हुई थी और २००९ से उन्होंने डेटिंग शुरू की। पत्नी उस समय यूनिवर्सिटी ऑफ वैâम्ब्रिज में पढ़ रही थी जबकि पति सिलिकॉन वैली में एक फ्लर्टिंग ऐप बना रहा था जो बाद में फेल हो गया। २०१३ में दोनों की सगाई हुई और २०१५ में शादी के बाद पति ने एक हेल्थकेयर स्टार्टअप में इंजीनियरिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया, लेकिन बाद में इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद २०१७ में उसने अपनी कंपनी की शुरुआत की। फोर्ब्स के अनुसार, आज उसकी नेटवर्थ १.३ बिलियन डॉलर है और उनके पास कंपनी में ९ फीसदी की हिस्सेदारी है।
दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव
पत्नी ने दावा किया कि वह ‘हाई-सोसाइटी हेडनिस्ट’ ग्रुप्स में शामिल हो गया और कई महिलाओं और एस्कॉर्टस् के साथ संबंध बनाए। उसने कहा, ‘वो मुझसे कहता था कि मैं उनके दोस्तों के साथ भी संबंध बनाऊं। पति ने बच्चे के जन्म के बाद से ही उसे पीड़ादायक सेक्स के लिए मजबूर किया। उधर पति का दावा है कि पत्नी किसी और के साथ अफेयर में थी और उसने बेटे को अमेरिका ले जाकर अगवा किया। एक अमेरिकी कोर्ट ने इस मामले में पति के पक्ष में पैâसला सुनाया और दोनों के बीच एक एमओयू साइन हुआ, जिसके तहत पति को पत्नी के लिए ४.३ लाख डॉलर प्रति माह देना था और बेटे की जॉइंट कस्टडी मिलनी थी।