मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिनये साल के पहले दिन सायन अस्पताल में हुआ ऐतिहासिक रक्तदान शिविर,...

नये साल के पहले दिन सायन अस्पताल में हुआ ऐतिहासिक रक्तदान शिविर, 255 रक्तदाताओं ने किया योगदान

मुंबई, 1 जनवरी 2025: नये साल के पहले दिन सायन अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 255 रक्तदाताओं ने अपने योगदान से एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित किया। यह शिविर यूनिक ब्लड मोटिवेटर्स और पेशेंट वेलफेयर सर्विसेज सोसाइटी के सहयोग से सायन अस्पताल ब्लड बैंक के साथ छठे वर्ष आयोजित किया गया।

शिविर का उद्घाटन सायन अस्पताल के शैक्षणिक अधिष्ठाता, डॉ. प्रमोद इंगळे, और अन्य प्रमुख हस्तियों जैसे डॉ. वानखेडे, रक्तपेढी प्रमुख डॉ. कविता सावंत, समाज सेवा विभाग प्रमुख डॉ. प्रकाश गायकवाड, रुग्ण मित्र विनोद साडविलकर, प्रमोद नांदगावकर द्वारा किया गया।

इस रक्तदान शिविर की विशेष सराहना सूचना अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली ने की, जिन्होंने आयोजक जय साटेलकर और अमोल सावंत की योजना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हर साल बेहतर होता जा रहा है, और यह समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है।

रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब ऑफ चेंबूर, सत् करम फाउंडेशन, ऋतेश चॅरिटेबल ट्रस्ट, आम्ही मालवणी रक्तदान समिती, श्री प्रतिष्ठान ठाणे, मालवणचो कट्टो प्रतिष्ठान, इनर व्हील क्लब ऑफ ठाणे नॉर्थ, वेदांत प्रतिष्ठान, भंडारी युवा फाउंडेशन सहित कई संगठनों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

इस कार्यक्रम में पूर्व नगरसेवक विरेंद्र तांडेल, विनय शेट्टी, राजेंद्र ढगे, गजानन नार्वेकर, संदिप तवसाळकर, अजित वहाडणे, ॲड. विल्सन गायकवाड, गणेश पवार, किरण गिरकर, रमेश चव्हाण, ज्योती जोशी, प्रकाश राणे, छाया भटनागर, अधिसेविका अनिता हांडे, लायब्ररी प्रमुख श्रेया सप्रे, सचिन धुरी, सचिन निकम, मंदार नायक, हर्ष शिरसाट, निलेश कोकमकर, संतोष वाळवे, अक्षता परुळेकर, वैभव गावडे, मनीष सावंत, रामेश्वर खरुळे, जयकिसन डुलगच, एवं सायन रक्तपेढी के समाज विकास अधिकारी और कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह शिविर न केवल रक्तदान की आवश्यकता को पूरा करने में सहायक रहा, बल्कि यह समाज में सामूहिक प्रयास और एकजुटता का भी प्रतीक बना। शिविर के माध्यम से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी और अनेक लोगों ने आगे आकर रक्तदान किया।

सायन अस्पताल और सहयोगी संगठनों द्वारा इस तरह के शिविर का आयोजन समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाता है और यह उम्मीद जताता है कि आने वाले वर्षों में भी रक्तदान के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

अन्य समाचार