मुख्यपृष्ठनए समाचारएचआईवी मचाएगा तबाही! ...२०३० तक २९ लाख लोगों की हो सकती है...

एचआईवी मचाएगा तबाही! …२०३० तक २९ लाख लोगों की हो सकती है मौत

– वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी
एचआईवी-एड्स को लेकर एक ऐसी चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसे लेकर भारत समेत दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। नए रिसर्च से पता चलता है कि अंतर्राष्ट्रीय फंडिंग में गिरावट के कारण एचआईवी के खिलाफ लड़ाई को गंभीर झटका लग सकता है। एक रिसर्च के अनुसार, रोकथाम और इलाज के लिए वित्तीय सहायता में कमी से २०३० तक लाखों लोगों की मौतें हो सकती हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बर्नेट इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन में भविष्यवाणी की गई है कि यदि मौजूदा फंडिंग में कटौती जारी रहती है तो दुनिया में २०२५ और २०३० के बीच १.८ करोड़ नए एचआईवी संक्रमण और २९ लाख से अधिक संबंधित मौतें हो सकती हैं। अध्ययन में २६ देशों के डेटा का विश्लेषण करने और अपने अनुमान तैयार करने के लिए मैथमेटिकल मॉडल का इस्तेमाल किया गया। अध्ययन ने २०३० तक २९ लाख एचआईवी से संबंधित मौतों का अनुमान लगाया है। इसके अलावा, अध्ययन में अगले साल तक वैश्विक अंतर्राष्ट्रीय एचआईवी फंडिंग में २४ फीसदी की कमी का अनुमान है।

 

अन्य समाचार