– अब तक ७ मरीजों की हुई पहचान
सामना संवाददाता / नागपुर
नागपुर में दो बच्चे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित पाए गए हैं । इनमें एक ७ साल का लड़का और एक १३ साल की लड़की शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों संक्रमित बच्चों को खांसी और बुखार जैसे लक्षण थे, जिसके बाद उनका टेस्ट करवाया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके साथ ही देश में एचएमपीवी के मामले बढ़कर ७ हो गए हैं। गौरतलब है कि सोमवार को बंगलुरु में २, चेन्नई में २, अमदाबाद में एक बच्चा एचएमपीवी से संक्रमित मिला था।
नागपुर के कलेक्टर ने बताया कि दोनों नए मामले अभी संदिग्ध हैं और एक निजी प्रयोगशाला द्वारा उनकी रिपोर्ट जारी की गई है। फिलहाल आईसीएमआर से जुड़ी प्रयोगशाला से कोई पुष्टि नहीं हुई थी। एम्स वायरोलॉजी को सैंपल भेज दिए गए हैं। हालांकि, अब दोनों मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
इस बीच देश में फैल रहे एचएमपीवी वायरस को लेकर महाराष्ट्र का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना वायरस की तरह ही इसके भी प्रमुख लक्षण सर्दी-खांसी और बुखार है, इसलिए ऐसे मरीजों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें राज्य के सभी उप-निदेशकों, सिविल सर्जनों और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के मामलों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
आज स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर करेंगे बैठक
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने गुरुवार को अहम बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि एचएमपीवी वायरस को लेकर सरकार गंभीर है। नागरिकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। गुरुवार को मुंबई में स्वास्थ्य विभाग की बैठक होगी। बैठक के बाद इस बीमारी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की भी अपील की।
कोरोना जैसे ही हैं लक्षण
एचएमपीवी संक्रमण और कोरोना वायरस के लक्षण मिलते-जुलते हैं। आमतौर पर इससे संक्रमित व्यक्ति को खांसी, बुखार और सर्दी होती है। एचएमपीवी मेटान्यूमोवायरस जीन का एक आरएनए वायरस है। इससे सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों को होता है। इसके बचाव के लिए लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने, मास्क पहनने और अपने हाथों को साफ करने की सलाह दी जा रही है। एचएमपीवी संक्रमण को ठीक करने के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं बनी है। हालांकि, इससे मौत के मामले बहुत दुर्लभ हैं।
चीन वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं
मनपा मुख्य चिकित्सा अधिकारी
चीन से आया नया वायरस,ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी), एक आम श्वसन वायरस है जो ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण (जैसे सामान्य सर्दी) का कारण बनता है। यह एक आम बीमारी है जो आमतौर पर सर्दियों और गर्मियों की शुरुआत में होती है। वसई विरार शहर महानगरपालिका मेडिकल विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि नागरिकों को श्वसन संक्रमण को रोकने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इस संबंध में निर्देशों का पालन करना चाहिए। महानगरपालिका की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भक्ति चौधरी ने बताया कि सभी नागरिकों से निवेदन है कि जो नया वायरस एचएमपीवी आया है, उससे घबराने की जरूरत नहीं है, इससे बचने के कुछ नियम हैं, उनका पालन करना है।