सामना संवाददाता / मेरठ
रामलाल की प्रतिमा स्थापना के पहले वर्षगांठ पर शिवसेना ने बुध बाजार में होली-दिवाली महोत्सव मनाकर जुलूस निकाला। जिला इकाई प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा और महानगर प्रमुख कमल सिंह राव ने शिवसेना पदाधिकारियों के साथ आज पूरे महानगर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम किए। लाइनपार क्षेत्र में आकाश और राहुल, काशीराम क्षेत्र में शिबू पांडे, हरथला क्षेत्र में मुदित उपाध्याय और तिलकराज शर्मा के नेतृत्व में बाइक रैलियां निकाली गई और लोगों को रंग लगाकर मिठाइयां बांटी। शिवसेना जिला इकाई प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने आज प्रातः 11:00 बजे जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ शिवाजी चौक तक भगवा जुलूस निकाला और हनुमान चालीसा का पाठ किया। शिवसेना की विभिन्न तहसीलों की इकाइयां बिलारी, ठाकुरद्वारा कांठ इत्यादि में भी भगवा जुलूस निकाले गए।