मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिअग्रहरि वैश्य समाज संघ का होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न

अग्रहरि वैश्य समाज संघ का होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न

सामना संवाददाता / भायंदर

अग्रहरि वैश्य समाज संघ, मुंबई का होली मिलन समारोह धूमधाम पूर्वक से मनाया गया। हजारों की संख्या में अग्रहरि बंधुओं ने आपस में मिलकर के अबीर-गुलाल लगाकर के होली मिलन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया। मुंबई अग्रहरि वैश्य समाज संघ (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष मंगल लाल गुप्ता के नेतृत्व में यह शानदार रंगारंग लोकगीतों से सजी यह शाम बहुत ही यादगार रही। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश हीरालाल गुप्ता (अग्रहरि) को समाज भूषण सम्मान व अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता एस पी अग्रहरि को साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल दिया गया। मीरा-भायंदर की पूर्व विधायक गीता भरत जैन और मीरा-भायंदर के समाजसेवक विक्रम प्रताप सिंह का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इसके साथ ही अग्रहरि समाज के वरिष्ठ नागरिकों को अग्रहरि समाज भूषण सम्मान तथा महिलाओं के लिए हल्दी-कुंकू का कार्यक्रम और उनके लिए उपहार भी दिए गए।
अग्रहरि वैश्य समाज संघ मुंबई के अध्यक्ष मंगल लाल गुप्ता के संयोजन व महामंत्री महेंद्र होरीलाल गुप्ता तथा महिला अध्यक्षा निर्मला दिनेश अग्रहरि की देखरेख में यह शानदार कार्यक्रम संपन्न हुआ। मीरा रोड में आयोजित अग्रहरि वैश्य समाज संघ होली मिलन समारोह में अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्था, नई मुंबई के अध्यक्ष मुन्ना राजाराम, कार्याध्यक्ष बंकेश मोतीलाल गुप्ता, गया प्रसाद, विनोद राजाराम, मुंबई की अग्रहरि समाज की तमाम क्षेत्रीय कमेटियों के सदस्य और पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति के साथ अग्रहरि वैश्य समाज संघ मुंबई संस्था के कोषाध्यक्ष मनोज अग्रहरि, उपाध्यक्ष एड. बिनोद अग्रहरि, संरक्षक श्रवण लक्ष्मीचंद अग्रहरि, संरक्षक रामधनी अग्रहरि, संगठन मंत्री पंकज अग्रहरि, प्रमुख सलाहकार आनंद अग्रहरि, सलाहकार विनोद रामअवतार अग्रहरि, युवा अध्यक्ष अभिषेक अखिलेश अग्रहरी, प्रचार मंत्री आशीष अग्रहरी समेत सभी पदाधिकारियों की आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष मंगल लाल गुप्ता ने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी स्वजातीय बंधुओं व माताओं, बहनों और जिन्होंने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग-योगदान दिया, उन सभी का आभार व्यक्त किया।

अन्य समाचार