मुख्यपृष्ठसमाचारकाशी में होली की रात हुए हत्याकांड का खुलासा: मृत युवक की...

काशी में होली की रात हुए हत्याकांड का खुलासा: मृत युवक की एक्स गर्लफ्रेंड और उसके वर्तमान प्रेमी ने दिया था घटना को अंजाम

दोनों हुए गिरफ्तार

उमेश गुप्ता/वाराणसी
वाराणसी के जैतपुरा थाना के डीवीए कालेज के पास होली की रात घर के बाहर बुलाकर दिलजीत की हत्या का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया है। एडीसीपी काशी जोन सरवरन टी ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि दिलजीत उर्फ रंगोली का संबंध एक लड़की से था। लड़की से उसका बातचीत बंद हो गया था। लड़की की बातचीत नए लड़के से शुरू हो गया था। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। इसके बाद लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दिलजीत को मौत के घाट उतारने के प्लानिंग एक महीना से कर रहे थे। होली के दिन राजकुमार ने दिलजीत को गोली मारकर हत्या कर दी।

वाराणसी के जैतपुर थाना क्षेत्र के डीएवी कॉलेज तिराहे के पास होली के रात दिलजीत की हत्या बाइक सवार बदमाश ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा किया था। मृतक का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा में किया गया। इसी क्रम में जैतपुर पुलिस ने मृतक के हत्यारे राजकुमार एवं उसकी प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि दिलजीत की प्रेमिका से बातचीत बंद था। इसी बीच लड़की का दूसरे लड़के से बातचीत शुरू हो गया। दिलजीत लड़की से बातचीत जारी रखना चाहता था। जो लड़की एवं उसके प्रेमी को नागवार लग रहा था। दोनों ने एक माह पहले ही घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहे थे। जिसमें प्रेमिका भी शामिल थी। दोनों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है।

अन्य समाचार