सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे-पश्चिम के येऊर स्थित परमपूज्य स्वानंद बाबा आश्रम में एक भव्य और आध्यात्मिक आयोजन के तहत फूलों की होली खेली गई। इस कार्यक्रम का संयोजन प्रेम शुक्ला और प्रेम मेघवानी द्वारा किया गया था, जिसमें भक्तों ने स्वानंद बाबा की जयकारों के साथ धार्मिक भजनों का आनंद लिया। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े मान्यवरों ने भाग लिया और श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ स्वानंद बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्ति रस में डूबे इस पावन अवसर पर मुंबई भाजपा के प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। सभी मान्यवरों का स्वागत पंडित दुर्गाप्रसाद पाठक एवं शांती शुक्ला ने किया। इस मौके इस मौके पर समाजसेवी रवि सुर्वे, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, श्री सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, राकेश पांडे, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, पत्रकार अभय मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, आनंद मिश्रा, पुष्पराज मिश्रा, वीरेंद्र शुक्ला, विपेंद्र पाठक, शिवसागर मिश्रा, योगेश शुक्ला, एड. चंद्रभूषण मिश्रा, योगेश शुक्ला, अमरनाथ तिवारी, राहुल मिश्रा उपस्थित थे।