मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिपार्क साइट का होली स्नेह सम्मेलन कल

पार्क साइट का होली स्नेह सम्मेलन कल

सामना संवाददाता / मुंंबई
श्री रामलीला उत्सव समिति पार्क साइट द्वारा समिति के प्रमुख मार्गदर्शक चंद्रशेखर आर शुक्ल के संयोजन में समिति अध्यक्ष प्रभाकर चंद्रशेखर शुक्ल की अध्यक्षता में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ५९वां होली स्नेह मिलन सम्मेलन का आयोजन कल किया जाएगा। भोजपुरी फिल्मी दुनियां के गायक सुरेश शुक्ला की टीम के द्वारा होली के शुभ अवसर पर फगुआ, बेलवइया, भोजपुरी लोक गीत का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। समिति के संगठन मंत्री आदेश मिश्र ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति दिनांक १६ मार्च को दोपहर २ बजे से रात १० बजे तक `होली स्नेह सम्मेलन’ का कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान पार्क साइट विक्रोली (पश्चिम) मुंबई ७९ में बड़े ही धूम-धाम से आयोजित किया गया है। होली के इस रंगारंग कार्यक्रम `होली स्नेह सम्मेलन’ में प्रसिद्ध जनप्रतिनिधि समाजसेवक और राजनीतिज्ञ व प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार, पत्रकार तथा फिल्मी दुनिया के कलाकारों को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा। समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्यगण आगामी इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ लगे हुए हैं।

अन्य समाचार