सामना संवाददाता / मुंबई
नालासोपारा-पश्चिम स्थित यशवंत गौरव रोड के पास संदीप हाइट में रहने वाले सभी लोगों ने 13 मार्च की रात होलिका दहन कर होली उत्सव का आनंद उठाया। लोग अपने घरों से नारियल लाकर होलिका माता से अपने परिवार जनों की खुशियां मांगते हुए अपने घर से लाए नारियल होलिका के चरणों में अर्पित कर रहे थे। सुहागिन महिलाएं अपने हाथ में दिया जला कर होली की परिक्रमा कर होलिका मां से आशीर्वाद मांग रही थीं। गणेश जाधव तथा उनकी श्रीमती को पुजारी मंदार सरवदे मंत्र पढ़ कर होलिका के पांच परिक्रमा लगवाए। परिक्रमा के बाद पूजन किए गए दिये से होलिका को आग लगा दिया गया और होलिका धू- धू कर जलने लगी। होली जलते ही लोगों में उत्साह-उमंग बढ़ गया। लोग एक-दूसरे को गुलाल लगा कर उन्हें होली की शुभकामनाएं देते नजर आए। इस अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नालासोपारा शहर महिला उप शहरप्रमुख, स्वाती राणे, उप शाखाप्रमुख सुरेंद्र सावंत, परमेश्वर गुप्ता, राहुल गुप्ता, अजीत विश्व कर्मा, सागर पटेल, गणेश जाधव, नीरज त्रिपाठी, संजय जैन, समर्थ मिश्रा, संतोष गावड़े, राहुल गुढे, संजय पांडे, ज्योति तिवारी, रवींद्र मिश्रा, विनायक राणे तथा समस्त संदीप हाइट में रहने वाले सभी परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। प्रसाद बांटें तथा होलिका दहन की शुभकामनाएं दीं।