सामना संवादादाता / चंडीगढ़
देश के कई शहरों में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। हाल में एक बैंक के एटीएम में सोते हुए लोगों का वीडियो वायरल हुआ था। अब फिर एक वीडियो पंजाब का वायरल हो रहा है। ये वीडियो आईआईएम अमृतसर का है। यहां के छात्र गर्मी से बचने के लिए हॉस्टल की मेस में सो गए। इस वीडियो में छात्र मेस की कुर्सियों और टेबल पर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, ये छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ये छात्र लंबे समय से हॉस्टल में एसी लगाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में हॉस्टल के कमरों में रहना बहुत मुश्किल है। ऐसे में जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे मेस में जाकर सो गए।
बता दें कि शुभ नाम के एक यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उसने लिखा है। आईआईएम अमृतसर के छात्रों ने अपने हॉस्टल में एसी लगवाने के लिए प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और एसी वाली मेस में सो गए। उनमें से एक ने कहा कि आधुनिक समस्या के लिए आधुनिक समाधान की आवश्यकता है। वहीं इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए आईआईएम के एक पूर्व छात्र ने लिखा कि यह मेस एरिया है। आईआईएम अमृतसर से अभी-अभी पास आउट होने के बाद, मैं कह सकता हूं कि यहां की गर्मी कभी-कभी असहनीय होती है। यह मांग पिछले साल भी रखी गई थी, लेकिन ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ।