मुख्यपृष्ठनए समाचारसिडको का रु. ७५ लाख का घर कैसे हुआ सस्ता? ...वन मंत्री...

सिडको का रु. ७५ लाख का घर कैसे हुआ सस्ता? …वन मंत्री ने दागा शिंदे के विभाग पर सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य के वन मंत्री गणेश नाईक ने सीधा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अधीन आने वाले सिडको पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से निम्न आय वर्ग के निवासियों को किफायती घर उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई योजना में घरों की कीमतें ७५ लाख रुपए के घर वैâसे हो सकते हैं। वाशी में ट्रक टर्मिनल की साइट पर बनाए गए इन घरों की कीमतें २५ हजार प्रति वर्ग फीट तक जा रही हैं। वाशी जैसे शहरों में पुरानी सिडको इमारतों में कई घरों की कीमत इससे कम है। नाईक ने सवाल उठाया है कि गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सिडको द्वारा बनाए गए ये घर सस्ते और किफायती कैसे हैं।
नाईक ने यह टिप्पणी नई मुंबई की प्रगति पर ध्यान देकर भविष्य के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मीडिया द्वारा आयोजित `एडवांटेज महामुंबई’ नामक सम्मेलन में की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए नाईक ने इस मुद्दे का विश्लेषण करते हुए सीधे पूछा कि यह योजना गरीबों के लिए वैâसे है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आम लोगों को किफायती आवास उपलब्ध कराना मूल उद्देश्य है। वाशी और नई मुंबई में खुले स्थानों पर इन घरों के निर्माण की प्रक्रिया मूल रूप से चौंकाने वाली थी। सिडको ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास `नैना’ जैसी शहरी नियोजन परियोजना की योजना बनाई है।

अन्य समाचार