मुख्यपृष्ठनए समाचारऔर कितने अतुल सुभाष? ... `सरकार, कानून बदल दो वरना, देश का...

और कितने अतुल सुभाष? … `सरकार, कानून बदल दो वरना, देश का हर युवक मर जाएगा’! …इंदौर में भी बंगलुरु कांड

-पीड़ित पति ने की खुदकुशी, लगाई सरकार से गुहार
-बीते ७ दिनों में हिंदुस्थान के अलग-अलग राज्यों में ३ पतियों ने खत्म की अपनी जिंदगी
बंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस ने पूरे हिंदुस्थान को झकझोर कर रख दिया था। सुभाष ने अपने ९० पन्नों के सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को ठहराया था। इसके बाद से देश में कई ऐसी घटनाएं घटी हैं, जहां पति ने अपनी पत्नी से पीड़ित होकर मौत को गले लगा लिया है। बंगलुरु के अतुल सुभाष हों या यूपी के औरैया के तौसीब भूरा या फिर राजगढ़ के हेल्पर हों, इन सभी ने अपनी पत्नी के अत्याचारों से तंग आकर अपनी जीवन लीला खत्म कर दी। अब ताजा उदाहरण एमपी के इंदौर से सामने आया है। यहां २८ वर्षीय नितिन पडियार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चौंकाने वाली बात तो यह है कि बीते ७ दिनों में हिंदुस्थान के अलग-अलग राज्यों में ३ लोगों ने अपनी पत्नियों से तंग आकर मौत को गले लगा लिया है। अब यह मुद्दा इसलिए भी चर्चा में आ गया है क्योंकि इंदौर के नितिन पडियार ने अपने सुसाइड नोट में कई ऐसी बातें लिखी हैं, जिसे पढ़कर कुछ सवाल सभी के जहन में आए हैं। उसने अपने सुसाइड नोट में सीधे सरकार से अपील की है कि कानून व्यवस्था में कुछ बदलाव किए जाएं वरना देश के कई युवक तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेंगे।

इंदौर में पत्नी व ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर फंदा लगाकर खुदकुशी करने वाले एक २८ वर्षीय युवक ने सुसाइड नोट में सरकार से `भारत का कानून बदलने की विनती’ की है। युवक ने नोट में लिखा, `महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं। अगर कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़के और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे।’

पत्नी ने मुझे धोखा दिया
बाते १५ जनवरी को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में स्कूल बस हेल्पर ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी थी। ट्रेन से कटने से पहले नेवज नदी पुल के रेलवे ट्रैक पर जाकर वीडियो शूट किया था। सुसाइड से पहले शख्स ने कहा कि पत्नी ने धोखा दिया है। जमीन-जायदाद सब बिकवा दी। मरने जा रहा हूं। इसी बीच इंदौर कोटा ट्रेन की टक्कर से युवक ट्रॉली गार्ड में जा गिरा। गिरने के दौरान भी उसने वीडियो शूट किया और स्टेटस पर डाला। ट्रेन की टक्कर से बायां पैर टूट गया था। चोट से ज्यादा खून बहने से युवक की मौत हो गई।

अन्य समाचार