मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनाव जीतने के लिए कितना गिरेगी भाजपा? ... कांग्रेस प्रत्याशी का ओम...

चुनाव जीतने के लिए कितना गिरेगी भाजपा? … कांग्रेस प्रत्याशी का ओम बिरला पर गंभीर आरोप

प्रशासनिक मशीनरी का हो रहा दुरुपयोग 
भाजपा के लिए काम कर रहे हैं आईजी
सामना संवाददाता / जयपुर 
राजस्थान के कोटा जिले के बूंदी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल ने भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और उनके ओएसडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। आईजी भाजपा के प्रत्याशी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं, वह कांग्रेस कार्यकताओं को अनावश्यक परेशान कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा कैंप कार्यालय को बीजेपी कार्यालय के रूप में उपयोग किया जा रहा है और उनके ओएसडी राजीव दत्ता खुलकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल ने आरोप हुए कहा कि मेरे घर पर रात को दो-दो बजे तक ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। मकान पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है। भय का वातावरण बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्ट शेयर करने पर १६ बच्चों को थाने में बिठाया गया। डेमाक्रेसी के मुंह को आप बंद कर दोगे, लोगों को बोलने की आजादी क्या खत्म करना चाहते हैं।
‘इलेक्शन कमीशन क्यों है मौन?’
प्रह्लाद गुंजल ने चुनाव आयोग को शिकायत की है। उन्होंने कहा कि पता नहीं इलेक्शन कमीशन मौन क्यों है? चुनाव के लिए ओएसडी को लोकसभा में १० से ५ ड्यूटी के लिए पाबंद किया जाए और आईजी को अविलंब हटाया जाए। आईजी ओम बिरला के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।
कोटा का नहीं हुआ विकास
बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला को घेरते हुए गुंजल ने कहा कि लोकसभा जैसी ताकतवर कुर्सी पर जाने के बाद कोटा ने जो सपने देखे कि इंडस्ट्री आएंगी, इंडस्ट्री चलेगी, आईआईटी, एम्स, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान आएंगे। कोटा तरक्की की राह पर जाएगा। लेकिन कोटा निराश हुआ।

अन्य समाचार