क्या सिर्फ झंडा लहराने से
नारा लगाने से बचेगा सनातन ?
डीजे बजाओगे झंडा लहराओगे
स्लम बस्ती और बनवासी के पास नहीं जाओगे,
जिनका हो रहा है आज धर्म परिवर्तन
चादर फादर के जो जा रहें निकट ।
क्या सिर्फ झंडा लहराने से…
आज अनेकों हैं पार्टी कई हैं संघ
जमीनी स्तर पर कोई नजर नहीं आ रहा,
न ही बनवा रह पा रहे कोई कानून
सिर्फ झंडा लेकर कर रहें नारा बुलंद।
क्या सिर्फ झंडा लहराने से…
केशरिया बना बांध लहरा रहे हो झंडा
जो त्याग बलिदान का है प्रतीक,
अनजाने में भी इस पर दाग न लगे
इस बात का रहे ध्यान जो बन रहे हैं प्रचंड।
क्या सिर्फ झंडा लहराने से…
आठों पहर अठजाम कर लो और
सोशल मीडिया पर कितनी भी भर लो दंभ,
जब तक काम नहीं करोगे
कैसे बचेगा सनातन
क्या सिर्फ झंडा लहराने से
नारा लगाने से बचेगा सनातन ?
-नरेंद्र कुमार
आरा,बिहार