मुख्यपृष्ठखेलबुमराह बिना कैसे जीतेगी टीम इंडिया?

बुमराह बिना कैसे जीतेगी टीम इंडिया?

चैंपियंस ट्रॉफी २०२५ का आगाज १९ फरवरी से होना है। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उनका सामना बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों से होगा। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बड़ा अपडेट सामने आया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह इंजर्ड हो गए थे। वह एक ओवर डालने के बाद पीठ में ऐंठन की वजह से मैदान छोड़कर चले गए थे। ऐसे में उनकी चोट के बाद उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाना मुश्किल लग रहा है। एक रिपोर्ट की मानें तो अगर यह पीठ की ऐंठन है, जैसा कि टीम प्रबंधन ने कहा है तो बुमराह को टूर्नामेंट के लिए समय पर फिट हो जाना चाहिए। हालांकि, अगर यह ग्रेड १ स्ट्रेस फ्रैक्चर निकला, तो बुमराह कुछ समय के लिए बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी २०२५ के लिए बुमराह का खेलना मुश्किल है। ऐसे में बिना बुमराह के टीम इंडिया की यह सफर बेहद मुश्किल हो सकता है…!

अन्य समाचार