मुख्यपृष्ठसमाचारबिहार, झारखंड में आग से भारी तबाही... १६ इंसानों सहित सैकड़ों मवेशियों...

बिहार, झारखंड में आग से भारी तबाही… १६ इंसानों सहित सैकड़ों मवेशियों की मौत

अनिल मिश्र / पटना 

बिहार और झारखंड के कई जिलों के लोग इस समय आग की घटनाओं से चिंतित हैं। बताया जाता है कि आग की वजह से १६ इंसानों सहित सैकड़ों मवेशियों की अब तक मौत हो चुकी है। सैकड़ों घर स्वाहा हो चुके हैं, साथ ही करोड़ों रुपयों का नुकसान हो चुका है। गुरुवार को पटना में रेलवे जंक्शन के पास एक होटल में आग लग गई थी। इस घटना में ८ लोगों की मौत हो गई। इस घटना से बारह घंटे बाद ही दरभंगा में एक शादी समारोह की ख़ुशी उस समय मातम में बदल गई, जब आग की वजह से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। उसी दिन कटिहार जिले के बलदिया बाड़ी गांव में लगी आग से करीब १५० से अधिक घर चपेट आ गए। इसके बाद वैशाली जिले के जनदाहा थाना क्षेत्र के दुलोर गांव में भी भीषण आग लग गई। इस घटना में सैकड़ों घर जलकर राख हो गए। इसमें एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। वहीं कई दर्जन मवेशी भी आग के कारण काल के गाल में समा गए। सहरसा जिले के पतरघर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में आग के तांडव ने ५० घरों को लील लिया, जबकि गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के पाखोपली रोड़ पर स्थित शेर आलम के आरा मशीन में आग लगने से लाखों रुपए के इमारती लकड़ी जलकर खाक हो गई। वहीं बेगूसराय जिले के बखरी मुख्य बाजार में गायत्री इलेक्ट्रिक में आग लगने से बिजली के लाखों रुपए मूल्य के सामान जलकर नष्ट हो गए।

अन्य समाचार