मुख्यपृष्ठनए समाचारअयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर भीषण जाम...घंटों फंसे रहे श्रद्धालु...लगे 'योगी सरकार विरोधी नारे'!

अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर भीषण जाम…घंटों फंसे रहे श्रद्धालु…लगे ‘योगी सरकार विरोधी नारे’!

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

१४४ वर्ष पर संगमनगरी में लगे महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब एकबार फिर से चहुंओर उमड़ने लगा है। प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर तो वाहनों की लंबी कतार थम ही नहीं रहे। जगह-जगह घंटों लगने वाला जाम संभाले नहीं संभल रहा है। खिन्न श्रद्धालु परेशान और बेहाल हो रहे हैं। रविवार को ऐसा ही दृश्य हाइवे पर सुलतानपुर में नजर आया। कूरेभार थानांतर्गत सिद्धीगनेशपुर गांव के समीप इस हाइवे पर घंटों तक भीषण जाम की स्थिति रही, जिसमें अन्य प्रांतों के हजारों वाहनों में बैठे श्रद्धालु तब विकल हो उठे, जब इसी दौरान शासन के उच्च पदासीन अफसरों के काफिले को पुलिसकर्मी रास्ता खाली कराकर निकालने लगे। श्रद्धालुओं ने योगी सरकार की व्यवस्था पर ‘हाय-हाय’ के नारे लगाए। वहीं इस भीषण जाम की चपेट में फंसे एडीजी डायल ११२ और यूपी सरकार के प्रमुख सचिव का काफिला रूट डायवर्जन कर निकलवाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों के काफिले जाता देखकर जम्मू कश्मीर से अयोध्या दर्शन को जा रहे परेशान श्रद्धालुओं के जत्थे ने प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं पर ‘योगी सरकार हाय हाय’ का नारा लगाकर ध्यानाकर्षित करने की कोशिश की, वहीं कटका बाईपास, लोहरामऊ बाईपास व पयागीपुर चौराहा आदि स्थानों पर भी २४ घंटे जाम के हालात बनते जा रहे हैं।

अन्य समाचार