– फिर से आंदोलन करने की दी चेतावनी
सामना संवाददाता / लखनऊ
यूपी में डीएपी की किल्लत से किसानों को काफी परेशानी हो रही है, इसके बाद किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सीएम योगी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में डीएपी खाद की समस्या है, हर साल जब गेहूं की बुवाई का समय आता है तब किसानों को डीएपी की समस्या होती है। उन्होंने आगे कहा कि डीएपी सरकार, अधिकारी और व्यापारी के पेट में है।
डीएपी खाद व्यापारी की दुकान में मिलेगी। जो ब्लैक करता हुआ पकड़ा जाए उसे पकड़ लो। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम २६ तारीख को हर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे। इसमें भूमि अधिग्रहण, किसान की जमीन की नीलामी, डीएपी, फसलों का दाम, एमएसपी कानून से संबंधित सवाल रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहिए। यह साल २०१४ में आना चाहिए था, लेकिन यह इसको लाएंगे नहीं। आने वाले २०५० तक जनसंख्या का विस्फोट होगा। पर्यावरण की समस्या बढ़ेगी, वाहनों की संख्या बढ़ेगी और प्रदूषण बढ़ेगा। सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून को लाना चाहिए। यह देश हम सभी का है, सभी की जिम्मेदारी बनती है कि पेड़ लगाएं और जनसंख्या को कंट्रोल करें।