मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में मर गई मानवता ... डॉक्टरों ने निकाल ली किडनी! ...महिला...

यूपी में मर गई मानवता … डॉक्टरों ने निकाल ली किडनी! …महिला ने ६ डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

यूपी के मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। केएमसी अस्पताल पर २०१७ में एक सर्जरी के दौरान चुपके से एक महिला की किडनी निकालने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद छह डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बुलंदशहर की ४३ वर्षीय महिला कविता देवी का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने न केवल अनधिकृत प्रक्रिया की, बल्कि जब उसने विरोध किया तो उसके मेडिकल रिकॉर्ड भी नष्ट कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार, कविता देवी ने मई २०१७ में अपने आंतरिक अंगों से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के लिए केएमसी अस्पताल में इलाज करवाने पहुंची थी।
अस्पताल के मालिक डॉ. सुनील गुप्ता ने इन समस्याओं के समाधान के लिए सर्जरी की बात कही और उन्हें आश्वासन दिया कि इस प्रक्रिया से उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा। हालांकि, सर्जरी के बाद कविता को यह आश्वासन देकर छुट्टी दे दी गई कि उनकी किडनी ठीक से काम कर रही है, लेकिन उनकी हालत पिछले कुछ सालों में खराब होती गई।
मई २०२२ में एक अन्य डॉक्टर से परामर्श के दौरान कविता अल्ट्रासाउंड के माध्यम से यह जानकर चौंक गई कि उसकी एक किडनी गायब है। उसके गिरते स्वास्थ्य के बावजूद केएमसी अस्पताल ने उसे आश्वस्त करना जारी रखा कि सब कुछ ठीक है, यहां तक कि अल्ट्रासाउंड भी किया, जिसमें गलत तरीके से दोनों किडनी बरकरार दिखाई गई। जब कविता ने किडनी गायब होने के बारे में अस्पताल के कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने उसके परिवार को धमकाया और उसके सामने उसके मेडिकल रिकॉर्ड नष्ट कर दिए। कविता के वकील परितोष तेवतिया ने कहा कि अदालत ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

अन्य समाचार