मुख्यपृष्ठनए समाचारमर गई मानवता...वो रोती रही, चिल्लाती रही, लेकिन दिंरदों ने एक न...

मर गई मानवता…वो रोती रही, चिल्लाती रही, लेकिन दिंरदों ने एक न सुनी…३ लोगों ने ६ साल की बच्ची का जिस्म नोचा

हाल ही में देश के दो राज्यों से दो घटनाएं सामने आर्इं, जिन्होंने एक बार फिर संवेदनहीनता की पराकाष्ठा का उदाहरण पेश किया। जहां झारखंड में ६ साल की बच्ची का गैंगरेप किया गया तो वहीं दूसरी ओर यूपी के कोशांबी में नेत्रहीन बुजुर्ग से अधिकारियों की संवेदनहीनता देखने को मिली, जहां वो बुजुर्ग ठंड से बचने के लिए कंबल मांगता रहा और वहां बैठा अधिकारी अपने मोबाइल फोन में व्यस्त नजर आया।
झारखंड में दिल दहला देनेवाली खबर सामने आयी। यहां के बोकारो जिले में छह साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाले तीनों लड़के नाबालिग हैं। उन्होंने खेलने के बहाने बच्ची को कमरे में बुलाया और गिफ्ट का झांसा देकर बारी-बारी से बच्ची के साथ रेप किया। इस बीच वो मासूम बच्ची रोती रही, दर्द से कराहती रही, लेकिन उन दिंरदों ने उस मासूम की एक न सुनी। गैंगरेप के अगले दिन जब बच्ची की तबीयत बिगड़ी तो मामले का खुलासा हुआ। खुलासा होने के बाद परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मामला बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदूमपुर इलाके का है। यहां तीन नाबालिग लड़के एक छह साल की बच्ची के साथ खेल रहे थे। खेलने के दौरान तीन लड़कों ने बच्ची को गिफ्ट देने का झांसा दिया और एक घर के कमरे में ले गए। कमरे में ले जाकर लड़कों ने बच्ची के हाथ-पैर बांध दिए और बारी-बारी से उसका रेप किया। रेप के बाद बच्ची की तबीयत खराब हो गई। बीते २७ दिसंबर को जब बच्ची लड़खड़ाकर चलने लगी तो परिजनों ने उससे पूछताछ की। पूछताछ के बाद बच्ची ने हैवानियत की पूरी कहानी बयां कर दी। मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, २७ दिसंबर को जब परिजनों ने देखा की बच्ची लड़खड़ाकर चल रही है। इस दौरान जब बच्ची शौच के लिए गई तो दर्द से तड़प उठी। बाद में परिजनों उससे पूछताछ की तो लड़की ने पूरी सच्चाई बता दी। इस मामले की जानकारी पुलिस को लगने पर तीनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बच्ची की मेडिकल जांच कर ली गई है।

अन्य समाचार