सामना संवाददाता / मुंबई
आज 28 मार्च को वाड़ीबंदर में सैकड़ों असंगठित कर्मचारियों ने CRCLS के अध्यक्ष वाई पी शर्मा, महामंत्री अमित भटनागर तथा इंटक के उपाध्यक्ष चंद्रसेन सावंत ने कई मुद्दों पर चर्चा की। सभा समाप्त होते ही सभी ने एसडीओ तथा डिपो इंचार्ज बिस्मिल्ला खान से कामगारों की पगार तथा PF, ESIC से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा की। सभी कामगारों में नवनिर्वाचित सदस्यों को लेकर जोश था।